प्रकृति का अत्यधिक दोहन पर्यावरण संरक्षण के हित में रोकना होगा – रविन्द्र त्यागी योगी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • पर्यावरण संरक्षण हेतू वृक्षारोपण व उनका पालन पोषण बेहद जरूरी – यज्ञदत्त त्यागी

गाजियाबाद : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लेंड ए सोल्डर (lend-A- Shoulder)के तत्वावधान में संस्था – ग्लोबल ऑर्गनाईजेसन फॉर ग्रामोद्योग रिसर्च एंड डेवलपमेंट गाजियाबाद प्रोजेक्ट हिना के माध्यम से मिलन अर्थ सोसाइटी परिसर राजनगर एक्स. में लेंड ए सोल्डर (lend-A- Shoulder) कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया , वृक्षारोपण कार्यक्रम- पर्यावरण सुरक्षा में जन भागीदारी को लेकर आईडीएफ़सी फर्स्ट बैंक के कर्मचारियो व् संस्था के पदाधिकारियो ने मिलकर पौधों को रोपने में सहयोग किया संस्था अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी योगी ने कहा कि आज सभी देशो में पर्यावरण बदलाव व् सामाजिक दायित्व (क्लाइमेट चेंज एंड सोशल इम्पैक्ट ) पर जोर दिया जा रहा है जल-वायु परिवर्तन व् उसके अधिक दोहन के कारण वातावरण एवं मौसम का असन्तुलन आज हमारे सामने संकट के रूप में खड़ा है आज सभी देश चिंतित है और भारत देश को आशातीत अपेक्षा से देखा जा रहा है इसी क्रम में संस्था सचिव यज्ञदत्त त्यागी ने कहा कि पौधों को रोपने के बाद इसका पालन पोषण पर ध्यान देना अति आवश्यक है, योगेश त्यागी मीडिया प्रभारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आस पास हो रहे प्रदूषण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों रोकने के प्रयास करने चाहिए , आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लेंड ए सोल्डर कार्यक्रम के टीम लीडर आशिफ अहमद ने टीम को दिशा निर्देशित करते हुए अनुशासन पूर्वक सहभागिता करने का अनुरोध किया टीम लीडर सहयोगी अरुण कुमार ने इनका सहयोग किया क्लस्टर हैड प्रतीक गर्ग जी व् बैंक मैनेजर संदीप कुमार जी ने सभी टीम के साथ रोपण कार्य में विशेष सहयोग किया संस्था प्रबंधक सुबोध कुमार जी की जलपान व्यवस्था सराहनीय रही, संस्था में इंटर्नशिप कर रही छात्र ख़ुशी त्यागी व् आस्था चोहान ने पौधा लगाकर अपना योगदान दिया ,आशीष त्यागी, पुष्कर त्यागी, मनोज मित्तल आदि ने भी अपना योगदान कार्यक्रम किया |