अशोक भट्ट का आदिवासी की बेटी संगीता राणा को गोद लेकर उसका विवाह करवाने के प्रेरणादायी अनुकरणीय और स्तुत्य कार्य के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया अभिनंदन
गोपेंद्र नाथ भट्ट
डूंगरपुर।अमेरिका निवासी अप्रवासी भारतीय अशोक भट्ट द्वारा आदिवासी की बेटी संगीता राणा को गोद लेकर उसका विवाह मुकेश कटारा से करवाने के प्रेरणादायी अनुकरणीय और स्तुत्य कार्य के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों बाँसवाड़ा डूंगरपुर के सांसद कनकमल कटारा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा और डूंगरपुर नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष के के गुप्ता ने सागवाडा गलियाकोट मार्ग के निकट जसेला गाँव पहुँच अशोक भट्ट का अभिनंदन किया।
सांसद कटारा और पूर्व सांसद भगोरा ने भट्ट को शाल ओढ़ा कर सम्मान किया और डूंगरपुर नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष के के गुप्ता ने भट्ट को मोतियों की माला और शाल ओढ़ाने के साथ ही एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर अशोक भट्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पहलें ही स्पष्ट कर चुका हूँ कि यह कार्य मैंने शोहरत पाने के उद्देश्य से नही किया वरन इसके पीछे यह शुद्ध भावना रही है कि हर समर्थ व्यक्ति को अपने माता पिता के वचनों का सम्मान और समाज में बिना भेदभाव किए अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अशोक भट्ट ने अपनी गौद ली आदिवासी बेटी संगीता राणा का अपने पैतृक गांव डूंगरपुर जिले के जसेला गाँव में शाही ढंग से भव्य विवाह समारोह आयोजित कर हज़ारों लोगों की मौजूदगी में स्वयं कन्यादान किया।
विवाह समारोह में सागवाडा के पूर्व विधायक लाल शंकर डिंडोर,गलियाकोट के प्रधान जयप्रकाश पारगी, उपप्रधान कमला डिंडोर, जाने माने जनसम्पर्क विशेषज्ञ गोपेंद्र नाथ भट्ट, डाँग के घनश्याम भाई पटेल,चिकित्साविज्ञ डॉ. स्मिता जोशी, डॉ केतन जोशी, डॉ शुक्ला रावल, योग विशेषज्ञ चंद्रा मलिक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और अन्य सम्मांनीय विशिष्टजन भी मौजूद थे।