
- न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की उम्मीदें विराट, शुभमन व शमी पर
- भारत को न्यूजीलैड के यंग, लैथम ,मिचेल, रवींद्र व ब्रेसवेल से चौकस रहने की जरूरत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड की टीमें मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिहाज से दो सबसे संतुलित और फाइनल में स्थान पाने की सबसे मजबूत क्रिकेट टीमें हैं । दोनों ही टीमों के पास आठवें नंबर तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पास रफ्तार के साथ धार और स्पिन का जाल बुन उसमें बल्लेबाजों को उलझा कर बांधने वाली स्पिन त्रिमूर्ति है। ऐसे में बेशक भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई के दुबई इंटनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के आखिरी मैच में नतीजा चाहे जो हो लेकिन फाइनल से पहले बेहद रोमांचक संघर्ष देखने को मिलने की उम्मीद है। दोनों ही टीमें जीत की लय को बरकरार रख अपने अपने सेमीफाइनल में उतरने को बेताब होंगी। भारत और न्यूजीलैंड, दोनों ने ही अपने ग्रुप ए में पाकिस्तान और बांग्लादेश से अपने अपने मैच आसानी और बड़े अंतर से जीते हैं। भारत के लिए अच्छी खबर है कि पाकिस्तान के खिलाफ जांघ की मांसपेशी में आए हल्के खिंचाव से उसके कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी में परेशानी से उबर चुके हैं। साथ ही भारत के उपकप्तान शुभमन गिल भी अब एकदम फिट हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरह शुक्रवार रात नेटस पर एक घंटे बल्लेबाजी की उससे उनके फिट होने को लेकर सभी शंकाएं दूर हो गई है। केएल राहुल ने भी शुक्रवार संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जहां तक उनकी जानकारी है कि टीम में किसी भी साथी खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर किसी तरह की कोई चिंता या परेशानी नहीं है। केएल राहुल का यह कहना कि भारत के रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप ए के आखिरी मैच और मंगलवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में एक दिन का अंतर और ऐसे में भारत के अपनी शुरू के दोनों ग्रुप मैच जीतने वाली एकादश के साथ ही रविवार को उतरने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खासतौर पर भारत की उम्मीदें उसके खिलाफ खासे कामयाब रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल व विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर रहेंगी। भारत को न्यूजीलैंड के लिए मौजूदा संस्करण विल यंग , टॉम लैथम और रचिन रवींद्र व 2023 के वन डे विश्व कप के लीग और सेमीफाइनल में शतक जड़ने वाले डैरल मिचेल व उससे पहले सीरीज में तूफानी शतक जड़ने वाले माइकल ब्रेसवेल से चौकस रहने की जरूरत होगी।
भारत के अपने शुरू के दो मैचों की एकादश के साथ उतरने की उम्मीद की स्थिति में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने में उनकी फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत अब दिखाई नहीं देती। ऐसे में एक बार फिर ऋषभ पंत और बाएं हाथ के बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह तो हैं ही मिस्ट्री स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को एक बार फिर बाहर बैठना पड़ेगा। भारत को मेहमान न्यूजीलैंड से लाल गेंद से अपने घर में तीन टेस्ट मैच की सीरीज में 0-3 से इससे पहले 2019-21 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मे आठ विकेट से कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बावजूद इसकेफॉर्मेट बदलते गेंद का रंग लाल से सफेद होते ही क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में तो कहानी एकदम पलट गई। भारत के लिए उत्साहवर्द्धक बात यह है कि उसने न्यूजीलैंड से अपने घर में 2023 में हुए आईसीसी वन डे विश्व कप के लीग और सेमीफाइनल तथा उससे पहले वन डे सीरीज के दोनों मैच सहित सभी पांचों वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच आसानी से जीते हैं। इनमें भारत के लिए उसके शीर्ष क्रम में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक तथा उपकप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक और कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक जड़े ही हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने गेंद से कमाल दिखा उसके बड़े स्कोर बनाने के बावजूद बराबर विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड की ओर वनडे विश्व कप में डैरल मिचेल ने दो शतक जड़े हैं और उससे पहले वन डे सीरीज के पहले मैच में हैदराबाद में जिस मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक भारत को जिताया था लेकिन वहां माइकल ब्रेसवेल ने 140 रन की बड़ी पारी खेल कर जरूर भारत को चौंकाया था। भारत की इन पांच जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए और वन डे विश्व कप में लीग और सेमीफाइनल सहित तीन मैचों में मैन ऑफ द’ मैच रहे। भारत के लिए एक सुखद खबर यह भी है कि विराट कोहली ने 2023 वन डे विश्व कप सेमीफाइनल में पिछले मैच में मुंबई में अपना 50 वा वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ कर टीम को 70 रन से जिता कर फाइनल में पहुंचाया था।
भारतीय बल्लेबाज शुक्रवार को अपने अभ्यास सत्र में आईसीसी एकेडमी में खुद को खासतौर पर बीच के ओवरों के लिए हर तरह तैयार करने में जुटे दिखे। भारतीय बल्लेबाज अभ्यास सत्र में तेज और स्पिनरों की गेंदों को उड़ाने का अभ्यास करने के साथ कलाइयों की नफासत से क्षेत्ररक्षकों के बीच से निकालते दिखे उन्होंने खासतौर न्यूजीलैंड के कलाई के स्पिनरों , खासतौर पर उसके कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर व रचिन रवींद्र जैसे बाएं हाथ के स्पिनरों के साथ के ऑफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स की फिंगर स्पिन चौकड़ी से पार पाने के लिए स्वीप, रिवर्स स्वीप , पैडल स्वीप और स्कूप शॉट का अभ्यास किया। भारतीय बल्लेबाज इस बात से वाकिफ हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच में खासतौर पर बीच के ओवरों में चुनौती शुरू के दो मैचों के मुकाबले ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन वे मानसिक रूप से इससे निपटने के लिए तैयार हैं। जीत की लय को बनाए रखने के लिए भारत की कोशिश है कि उसके कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ पिछले मैच में पाकिस्तान के शतक जड़ने वाले विराट कोहली खुल कर दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम की रन बनाए। भारत ने शुरू के अपने दो मैच बाद मे बल्लेबाजी करते हुए पाकर जीते हैं। भारत यदि पहले बल्लेबाजी करता है तो फिर उसके सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की चुनौती होगी ,जिससे की उसके गेंदबाज विश्वास से गेंदबाजी का आगाज करने की चुनौती होगी। भारत के शीर्ष क्रम में शतक जड़ने शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी , श्रेयस अय्यर के सामने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल हो रुक, मैट हेनरी, कायल जेमीसन की रफ्तार के सामने तेज स्ट्रोक खेलने का अच्छा मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ने वाले विराट कोहली तो अपने धीमी शुरुआत के बाद आखिरी में तेज खेलने की रणनीति अपनाएंगे। भारत के पास मध्यक्रम में केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा जैसे बडे़ स्ट्रोक खेलने के साथ कलाई का इस्तेमाल कर स्ट्राइक रोटेट कर न्यूजीलैंड के कप्तान सेंटनर, ब्रेसवेल और फिलिप्स के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट कर स्कोर बोर्ड को चलाने वाले बल्लेबाज हैं हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विल यंग और टॉम लैथम ने और बांग्लादेश के खिलाफ रचिन रवींद्र ने जबकि भारत के लिए पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उपकप्तान शुभमन गिल ने और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने सही वक्त पर रंगत पाकर शतक जड़े। भारत की दोनों जीत में सबसे रोचक बात यह रही कि उसके कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 41 और पाकिस्तान के खिलाफ भले ही 20 रन की छोटी पारियां खेलीं लेकिन दोनों में दस ओवर के सबसे अहम पहले पॉवरप्ले में अपने उपकप्तान शुभमन गिल के भारत को ऐसी जरूरी तेज शुरुआत दिलाई कि उसके मध्यक्रम काम इतना आसान हो गया कि उसके निचले मघ्यक्रम का तो इम्तिहान ही नहीं हुआ। भारत के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के दुबई में आखिरी ग्रुप मैच में बड़ी पारी खेल खुद सेमीफाइनल के लिए भी लय पाने की कोशिश में रहेंगे भले ही वह छोटी पारी खेले लेकिन यही न्यूजीलैंड को पस्त करने के लिए पर्याप्त हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ इकलौती जीत और दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से धुलने से तीन मैचों से चार अंक के साथ सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो गया है। भारत के लिए बेशक मौजूदा सूरते हाल में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि उसके पास केवल एक ही नियमित स्पिनर लेग स्पिनर एडम जम्पा है जबकि मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविज हेड व मरनस लबुशेन स्पिनर हैं जरूर लेकिन कामचलाउ। वहीं न्यूजीलैंड की टीम की तारीफ इसलिए करनी होगी कि वह भारत की तरह बेहद संतुलित है। इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया की टीम के क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटरों ने भारत के एक ही स्थान व मैदान दुबई में खेलने से भारत को अनुचित लाभ मिलने का शोर मचाना शुरू कर दिया। हकीकत यह है कि यह इप तीनो टीमों के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी टीम की खामियों पर पर्दा डालने के लिए किया। यहा भारत को अनुचित लाभ का रोना रोने वाली टीमों की जानकारी के लिए यब बताना मुनासिब होगा कि 2023 के वन डे विश्व कप में उसने दुनिया की सात टीमों के खिलाफ अपने ही घर में सात अलग स्थानों पर खेले और बिना हारे फाइनल में पहुंचा। वहीं भारत ने अमेरिका और वेस्ट इंडीज में टीम 20 विश्व कप 2024 में अलग अलग स्थानों पर खेलकर जीता और तब किसी भी तरह की शिकायत नहीं की।
मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए पहले मैच में विल यंग और टॉम लैथम ने पाकिस्तान के खिलाफ और रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ उसे आसान जीत दिलाई। भारत ने शुभमन गिल के शतक और मोहम्मद शमी के गेंद से पंजे की बदौलत बांग्लादेश को पहले और विराट कोहली के 51 वें वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक की बदौलत पाकिस्तान का छह विकेट के समान अंतर से हराया। न्यूजीलैंड के लिए उसके तेज विल रुक और माइकल ब्रेसवेल ने शुरू के मैचों में कुल पांच पांच तथा मैट हेनरी और कप्तान मिचेल सेंटनर ने तीन तीन विकेट लिए। वहीं भारत के लिए शुरू के दो मैचों में मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में पांच तथा उनके साथी तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने चार तथा बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव औरअक्षर पटेल ने तीन तीन और हार्दिक पांडया ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। शमी ने भले ही पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भले ही विकेट नहीं लिया लेकिन बराबर उसके बल्लेबाजों पर लगाम लगाई रखी।
मैच का समय: भारत वि. न्यूजीलैंड,( दोपहर ढाई बजे से, दुबई)