रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग की ओर से ऑनलाइन एल्युमिनाई टॉक सीरीज में एफओई के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने महाभारत की एक कहानी के जरिए बताया जीवन में धैर्य का महत्व, 2009 से लेकर 2022 तक के एल्युमिनाई ने की शिरकत
मुरादाबाद : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग की ओर से ऑनलाइन एल्युमिनाई टॉक सीरीज में एल्युमिनाई वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए। क्लिंग मल्टी सोल्यूशन प्रा. लि. की मैनेजिंग डायरेक्टर एवम् बैच 2009-2013 की एल्युमिना सुश्री आशी रस्तोगी ने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने और जरूरी कौशल अर्जित करने की सलाह दी। माइक्रोलैंड प्रा. लि. के वरिष्ठ नेटवर्क प्रशासक एवम् बैच 2016-2020 के एल्युमिनस श्री शिवम प्रताप सिंह ने छात्रों को स्वयं पर विश्वास रखने के लिए प्रेरित किया और नेटवर्किंग और क्यूबरनेट्स जैसे कीवर्ड से परिचित कराया। ऑनलाइन एल्युमिनाई टॉक सीरीज में पहले एफओई के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी ने महाभारत की एक कहानी के जरिए जीवन में धैर्य के महत्व को बताया।
एरिक्सन में वरिष्ठ अभियंता एवम् बैच 2016-2020 के एल्युमिनस श्री चिन्मय जैन ने प्रमुख प्रोग्रामिंग कौशल के महत्व और लिंक्डइन जैसे प्लेटफार्मों पर नेटवर्किंग के महत्व पर जोर दिया। गीक्सफॉरगीक्स में कार्यरत एवम् बैच 2018-2022 के एल्युमिनस श्री प्रसान जैन ने अनुशासन के महत्व और कुशल पेशेवरों से जुड़ने पर जोर दिया। इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग की एचओडी डॉ. अलका वर्मा ने विभाग की उपलब्धियों का संक्षेप में उल्लेख किया और एल्युमिनाई कनेक्शन के महत्व पर प्रकाश डाला। एफओई के एल्युमिनाई समन्वयक श्री प्रशांत कुमार ने अलावा श्री राहुल विश्नोई, श्री नीरज कौशिक आदि शामिल रहे। संचालन बीटेक-ईसी तृतीय वर्ष की छात्रा खुशबू खन्ना ने किया।