- किसी भी अगर-मगर से बचने के लिए आरसीबी के लिए गुजरात पर जीत है जरूरी
- विराट व फाफ का गुजरात के शमी, राशिद ,मोहित व नूर के खिलाफ कड़ा इम्तिहान
- आरसीबी के गेंदबाजों को शुभमन, साहा ,हार्दिक व मिलर से चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सबसे ज्यादा आठ अद्र्धशतक सहित रन बनाने में सबसे आगे चल रहे ऑरेंज कैप धारी कप्तान फाफ डू प्लेसी , एक शतक और छह अद्र्बशतक जडऩे वाले विराट कोहली और अब तक पांच अद्र्धशतक जड़ चुके ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर (आरसीबी) को आईपीएल 2023 के 70वें व अंतिम लीग मैच में रविवार को अपने घर बेंगलुरू में शीर्ष पर चल रही मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिला प्ले ऑफ में पहुंचाने उतरेंगे। गुजरात टाइटंस 13 मैचों में नौ जीत औैर चार हार के साथ कुल 18 अंक लेकर सबसे पहले प्ले ऑफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है। गुजरात टाइटंस रविवार को हारे या जीते वह शीर्ष पर रहेगी लेकिन आरसीबी को किसी भी तरह अगर मगर से बचने के लिए जीत जरूरी है। आरसीबी और मुंबई इंडियंस के फिलहाल 13-13 मैचों में सात जीत और छह-छह हार से तथा राजस्थान रॉयल्स के 14 मैचों में सात जीत और सात हार से समान रूप से 14-14 अंक हैं। आरसीबी 14 के फेर के फंसी तीनों टीमों से अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण फिलहाल चौथे स्थान पर है। मौजूदा आईपीएल की एक दिलचस्प बात यह है कि खासतौर पर प्ले ऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम के लिए आखिरी लीग मैच तक रोचक संघर्ष देखने को मिलेगा। आरसीबी के लिए एक अच्छी बात यह है कि उसे गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम मैच खेलने उतरने से पहले प्ले ऑफ की अंतिम टीम का गणित साफ हो जाएगा।
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और लेग स्पिनर राशिद खान समान रूप से 23-23 विकेट ले विकेट लेने में सबसे आगे चल रहे हैं लेकिन अपनी बेहतर इकोनमी के कारण शमी फिलहाल पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हैं। गुजरात टाइटंस के शमी का मोहित शर्मा (कुल 17 विकेट), अल्जारी जोसेफ (सात विकेट), जोश लिटिल(सात विकेट) और कप्तान हार्दिक पांडया (तीन विकेट) ने बतौर तेज गेंदबाज और राशिद का बतौर स्पिनर बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद(11 विकेट) ने खूब साथ निभाया है। ऐसे में फाफ(कुल 702), उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली (कुल 538 रन) और मैक्सवेल (कुल 389 रन) जैसे आरसीबी के शीर्ष क्रम के धुरंधर बल्लेबाजों की त्रिमूर्ति को गुजरात टाइटंस के शमी, राशिद, मोहित व नूर के खिलाफ पूरी तरह चौकस होकर बल्लेबाजी कर लगातार तीसरी और कुल आठवीं जीत दिलानी होगी। विराट कोहली और फाफ की ताकत ही उनका मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर बल्लेबाजी करना है जबकि अनुभवी मैक्सवेल और नौजवान विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत कुछ ही गेंदों में दे दनादन कर बतौर फिनिशर आरसीबी को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने के साथ उसके पार पहुंचाने का दम रखते हैं। आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज फाफ, विराट और मैक्सवेल का गुजरात टाइटंस के चतुर गेंदबाज शमी, राशिद, मोहित और नूर चिन्नास्वामी स्टेडियम में कड़ा इम्तिहान होगा।
एक शतक और चार अद्र्धशतक सहित रन बनाने में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे आगे चल रहे नौजवान शुभमन गिल (कुल 576 रन), एक अद्र्बशतक जडऩे वाले उनके सलामी जोड़ीदार रिद्धिमान साहा कुल 275 रन) तथा दो-दो अद्र्बशतक जड़ चुके कप्तान हार्दिक पांडया(कुल289 रन), सई सुदर्शन (कुल 223 रन) के साथ फिनिशर विजय शंकर (कुल 234 रन) तथा डेविड मिलर (कुल 249 रन) के साथ बल्ले से भी दे दनादन कर मैच का रुख बदलने में सक्षम राशिद खान से भी आरसीबी के गेंदबाजों को खासा चौकस रहना होगा। आरसीबी के लिए सबसे अच्छी बात यह है बतौर तेज गेंदबाज नौजवान मोहम्मद सिराज (कुल 17 विकेट), हर्षल पटेल (कुल 13 विकेट) , वेन परनैल (कुल 9 विकेट) और विजय व्यस्क (कुल आठ विकेट) और अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (कुल 10 विकेट), वनिंदु हसरंगा (कुल 9 विकेट) के साथ आफ स्पिनर माइकल ब्रेसवेल (कुल छह विकेट) ने रंग में आते हुए अहम मौकों पर विकेट चटकाने का दम दिखाया है। खासतौर पर सिराज और परनैल से पिछले तीन मैचों में ं किसी भी क्षण गेंदबाजी गेंदबाजी कर विकेट चटकाने का दम दिखाया। ऐसे में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, साहा, कप्तान हार्दिक और मिलर को खासतौर पर सिराज और परनैल के खिलाफ सूझबूझ से बल्लेबाजी करनी होगी।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से