रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई: मंगलवार रात 10.24 बजे चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली. इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी.
लैंडिंग के बाद विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने यहां निरीक्षण किया. इस विमान में 196 यात्री और 7 क्रू मेंबर्स सवार थे.
41 हवाईअड्डों पर बमबारी की धमकी दी गई
मंगलवार को आरओ सीएसएमआईए समेत देशभर के 41 हवाईअड्डों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। इस बीच ये धमकियां झूठी निकलीं. मुंबई एयरपोर्ट के सूत्रों के हवाले से बताया कि धमकियों का उड़ान सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है.
अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी झूठी है
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिनों में मुंबई के करीब 60 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें निजी और सरकारी दोनों अस्पताल शामिल हैं। अस्पतालों को ईमेल मिलने के बाद स्थानीय पुलिस सतर्क हो गई और जांच की गई। ईमेल में कहा गया है कि बम बिस्तरों के नीचे और शौचालयों में रखे गए थे। अस्पतालों की जांच की गई तो कुछ नहीं मिला।