मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मॉडल दीपशिखा नागपाल ने नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजी विभूतियां

Famous Bollywood actress model Deepshikha Nagpal honoured eminent personalities with National Excellence Award

डॉ.राजीव डोगरा

कांगड़ा : राष्ट्रीय संस्था बेटियाँ फाउंडेशन के बैनर तले बॉलीवुड एक्ट्रेस , मॉडल दीपशिखा नागपाल के हाथों हिमाचल प्रदेश की विभूतियां को सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कैबिनेट मिनिस्टर रैंक टूरिज्म डिपार्टमेंट MLA नगरोटा बगवाँ आर.एस बाली रहें। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की उन हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने हिमाचल की प्रदेश की संस्कृति को देश और प्रदेश में प्रसिद्ध किया है । कार्यक्रम में युवा कवि लेखक डॉ.राजीव डोगरा , आपना एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष सुमित गुप्ता के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के नंबर वन झांकी कलाकार टिंकू बिहान और देशराज राणा जी को दीपशिखा नागपाल के हाथों से सम्मानित किया गया। इसी के साथ मॉडलिंग के क्षेत्र में मिस भारत रशिन शर्मा और मिसेज रिपब्लिक आफ इंडिया रुशल बिग को भी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल के हाथों विशेष सम्मान मिला और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में बेटियाँ फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ ज्योतसना जैन ने और एम डी प्रांजल जैन ने आए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया , जबकि संस्था के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर संदीप चौधरी , राज्य उप सचिव सुरेंद्र पाल और राज्य सचिव संजीव गुप्ता के साथ-साथ संस्था के सभी सदस्यों ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया।