विश्व प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को सिंगापुर में रामकथा के दौरान मिली धमकी

Famous Hindi poet Kumar Vishwas receives death threat during Ram Katha in Singapore

दीपक कुमार त्यागी

मामले गंभीरता को भांपते हुए गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए लगाई टीमें, पुलिस को जल्द खुलेगा मामले।

गाजियाबाद : विश्व प्रसिद्ध हिंदी कवि कुमार विश्वास को सिंगापुर में रामकथा करने के दौरान फोन पर अज्ञात युवक ने धमकी दी है। जिस मामले में कवि कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पांडे ने 7 सितंबर की रात ऑनलाइन सिंगापुर से 11.10 पर एफआईआर दर्ज करवाई गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह पूरा मामला गाली-गलौज और अभद्रता का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि शनिवार कि सांय 6 बजकर 2 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से किसी अज्ञात युवक ने कुमार विश्वास को कॉल करके अचानक से अभद्रता करनी शुरू कर दी। उनके मैनेजर प्रवीण पांडे ने फोन करने वाले व्यक्ति से बार-बार नाम पूछने का प्रयास किया तो उस अज्ञात युवक ने उनसे अभद्रता करने का कार्य किया था।

सूत्रों के अनुसार फोन करने वाले अज्ञात युवक विश्व प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को प्रभु श्री राम की कथा करने पर धमकी दी है। हालांकि फोन करने वाले युवक ने मैनेजर प्रवीण पांडे को ना तो अपना नाम बताया ना ही किसी संगठन से जुड़ाव आदि के बारे में बताया था। जिसके बाद मैनेजर प्रवीण पांडे ने रात को 11.10 पर इंदिरापुरम थाने में फोन नंबर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ ऑनलाइन मुकदमा दर्ज करवाया है।

इस मसले कवि कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स व फेसबुक पेज पर लिखा है कि-

“जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना
“सीताराम चरित अति पावन।
मधुर सरस अरु अति मनभावन॥
पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये।
हिय की प्यास बुझत न बुझाए॥”

कवि कुमार विश्वास को मिली “ज़्यादा राम-राम न करने की” धमकी । सिंगापुर में श्रीराम कथा करने गए हैं कुमार, मैनेजर को आई थ्रेट कॉल । गाजियाबाद में FIR”

इस मसले पर इंदिरापुरम थाने के थानाध्यक्ष रवेंद्र गौतम का कहना है कि कवि कुमार विश्वास को फोन पर अभद्रता करने और धमकी देने की शिकायत ऑनलाइन मिली थी, जिसके आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी कवि कुमार विश्वास व उनके मैनेजर प्रवीण पांडे फिलहाल सिंगापुर में है जब वह वापस आयेंगे तब ही उनसे बात करके पूरा मामला सामने आ पायेगा, फिलहाल इस मासले में पुलिस की सर्विलांस टीम सक्रिय हो गयी हैं, पुलिस टीम नंबर की लोकेशन को ट्रेस करने पर काम कर रही है।