रविवार दिल्ली नेटवर्क
फरीदाबाद : फरीदाबाद जिला प्रशासन ने चुनाव से पहले शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से जांच के दौरान जिला प्रशासन ने देसी शराब की 5,299 बोतलें और अंग्रेजी शराब की 133 बोतलें जब्त की हैं। जब्त की गई शराब की कुल मात्रा 3,994 लीटर है, जिसका बाजार मूल्य 14,61,106 रुपए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि चुनाव निष्पक्ष ढंग से शांति से सम्पन्न हों। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर जांच अभियान चलाया जा रहा है।