खेत की जुताई के दौरान किसान को मिला सैकड़ों साल पुराने हथियारों का जखीरा

Farmer found hundreds of years old weapons while plowing his field

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शाहजहांपुर : यूपी के जनपद शाहजहांपुर में किसान द्वारा खेत जोतते समय खेत के अंदर से प्राचीन समय की दर्जनों बंदूकें और तलवारें निकली हैं। खेत के अंदर से प्राचीन काल की तलवारे, भाला और बरछी,खंजर एवं बंदूकें निकली हैं। सूचना पाकर थाने की पुलिस द्वारा पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।

मामला शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढ़किया तिवारी गांव का है। ढ़कीया तिवारी गांव के रहने वाले किसान बाबू राम ने बताया कि पुराने जमाने में यहां पर खेड़ा हुआ करता था। कुछ दिन पहले उन्होंने जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी। खेत की मिट्टी निकलने के बाद आज पहली बार खेत जोत रहे थे, तभी अचानक हल से किसी लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी । जब देखा तो खेत के अंदर से पुराने समय की तलवार, खंजर, बरछी, और बंदूके निकली हैं।