
रविवार दिल्ली नेटवर्क
पीलीभीत : प्रधानमंत्री फसल बीमा में धान आदि खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए अब 25 अगस्त तक की तारीख तय कर दी गई है। पीलीभीत में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वंचित किसानों को खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए एक और मौका देते हुए प्रीमियम जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। उन्होंने किसान भाइयों से इसका लाभ लेने की अपील की है।