वसुंधरा योजना के किसानों ने समझौते के पालन के लिए दिया ज्ञापन

Farmers of Vasundhara Yojana gave a memorandum to follow the agreement

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की वसुंधरा योजना में परिषद द्वारा समझौते का पालन ना करने की वजह से 6 गाँव के विस्थापित किसान रोष में है। जिसके चलते 6 गाँव के विस्थापित किसानों के कुछ प्रतिनिधियों के द्वारा आज ज़िला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। किसानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सालों से आवास विकास परिषद के किसान चक्कर लगा रहे है, परंतु परिषद के द्वारा अभी तक भी समझौते का पालन नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से 6 गाँव के विस्थापित किसानों में भारी रोष है, किसानों ने कहा अगर आवास विकास के द्वारा अब भी समझौते का पालन नहीं किया गया, तो मजबूरन 6 गाँव के किसान धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन करेंगे, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व आवास विकास की होगी।