तटबंध टूटने से किसानों की समस्या बढ़ी, स्थानीय समाजसेवी मदद को आये आगे

Farmers' problems increased due to breach of embankment, local social workers came forward to help

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पश्चिम चंपारण : पश्चिम चम्पारण के बगहा विधानसभा के खैरटवा स्थित चम्पारण तटबंध टूटने पर किसानो की समस्या व आमजनों की समस्या को देख आगे आये बगहा के युवा समाजसेवी सह भाजपा नेता तुषार सिंह। बाढ ग्रस्त इलाकों का भ्रमण कर जान रहे है हाल, जो भी संभव हो रहा है कर रहे है मदद। इस संबंध मे समाजसेवी सह भाजपा नेता तुषार सिंह ने बताया की क्षेत्र मे सबसे बडी समस्या किसानो के फसल देखने पर मिल रहा है। जहां किसानो का धान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है।

अब धान फूटने वाला था तब बाढ आ गई और धान पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। किसानों की समस्या को लेकर हम पार्टी आलाकमान से बात करेंगे ताक् किसानों को लाभ मिल सके। उन्होने यह भी बताया की हमारी भाजपा पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल बाढ पीडितों को तत्काल राहत दिलाने के लिये एक नंबर जारी कर रहे है। जिस पर कोई भी डायल कर सकता है जिसपर तत्काल राहत सामाग्री उन्हे एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम आकर उन्हे राहत सामाग्री मिलेगा ।