उद्यान विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कृषकों को किया रवाना

Farmers sent off for the training program of the Horticulture Department

ओ पी उनियाल

देहरादून : उद्यान विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून जनपद के 28 कृषकों को 5 दिवसीय सेब एवं कीवी उत्पादन प्रशिक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश के डॉ० वाई०एस० परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एण्ड फॉरेस्ट्री के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कृषकों को आधुनिक तकनीक, उन्नत किस्मों, पौध संरक्षण एवं विपणन की जानकारी प्रदान कर उनकी आय में वृद्धि करने में एक अहम भूमिका निभाते हैं।

श्री जोशी ने कहा कि हमारी सरकार नीतिगत बदलावों के द्वारा 2025 तक सेब व कीवी के उत्पादन को दोगुना करने हेतु संकल्पबद्ध है और हमारे किसान भाइयों को उन्नत तकनीकों के उपयोग में प्रशिक्षित करना सरकार की इसी नीति का भाग है।