
रविवार दिल्ली नेटवर्क
फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद लोको रोड़ निवासी गैंगेस्टर आरोपित सपा नेता देवेन्द्र सिंह उर्फ जग्गू यादव और उसकी पत्नी के नाम की 16 करोड़ रूपये से अधिक की अचल सम्पत्ति कुर्क की गई। जिलाधिकारी डॉ वी.के. सिंह के आदेश के बाद कुर्की की यह कार्यवाही पुलिस के सहयोग से तहसीलदार सदर श्रद्वा पाण्ड़ेय ने की। इस सम्पत्ति में सपा नेता के भाई व अन्य परिजनों की सम्पत्ति भी शामिल बताई जा रही है। इसी के साथ सपा नेता और उसके परिजनों के 44 बैंक खातों में जमा लगभग साढ़े सोलह लाख रूपये भी फ्रीज़ किये गये हैं। सम्पत्तियों की कुर्की के बाद जिला प्रशासन ने सम्पत्तियों के विवरण वाले नोटिस बोर्ड भी लगवाये हैं।