शैफाली और जेमिमा की तेज पारी, भारत की महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में

  • बारिश के कारण मलयेशिया के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल अधूरा बेनतीजा खत्म

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के तूफानी अद्र्धशतक की बदौलत शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत ने मलयेशिया के खिलाफ हांगजू(चीन) में एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट के बारिश के कारण अधूरे बेनतीजा रहे क्वॉर्टर फाइनल में पनी उच्च वरीयता के चलते सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मुकाबले की पूरी उम्मीद है। दो मैचों के प्रतिबंध के कारण भारत की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच से बाहर रही और कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना ने संभाली।

शैफाली वर्मा (67 रन, 39 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की अपनी कप्तान अपनी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना (27 रन, 16 गेंद, 5 चौके)के साथ पहले विकेट की 57 तथा जेमिमा रॉड्रिग्ज (नॉटआउट 47 रन,29 गेंद, छह चौके) के साथ दूसरे विकेट की 86 रन की भागीदारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर बारिश के कारण 15-15ओवर के इस मैच में 15 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में मलयेशिया की पारी में जब भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने दो ही गेंद फेंकी जा सकी थी तब फिर बारिश आ गई और अंपायरों ने क्वॉर्टर फाइनल मैच को यही अधूरा बेनतीजा समाप्त घोषित किया। तब मलयेशिया ने बिना क्षति एक रन बनाया था। मलयेशिया की सलामी बल्लेबाज आइना हमीजा हाशिम एक रन बनाकर और कप्तान विनफ्राइड दुरईसिंघम बिना कोई रन बनाए अविजित रही।

भारत की कप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाली सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के माहिरा इज्जती इस्माइल की गेंद को उड़ाने के प्रयास में ऑफ स्पिनर माहिरा इज्जती इस्माइल की गेंद को ऑफ स्टंप के उड़ाने के फेर में पांइट पर आइना को कैच थमाने से उनकी और शैैफाली वर्मा की पहले विकेट की भागीदारी टूटी। शैफाली वर्मा लेग स्पिनर मास इलीसा की गुगली को पढऩे से चूकी और एलबीडब्ल्यू आउट हो गई और भारत ने अपना दूसरा विकेट 143 रन पर खोया। विकेटकीपरन बल्लेबाज ऋचा घोष मात्र सात गेंद खेल एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाकर अविजित रही। भारत की बल्लेबाजों के सामने मलयेशिया की सभी गेंदबाज बेबस ही नजर आई।

ऋचा घोष ने मलयेशिया की तेज गेंदबाज मा एलिसा को निशाने पर ले उनके एक ओवर में एक छक्के और तीन चौकों सहित 18 बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्ज द्वारा भारत की पारी के 13 वें ओवर में एलिसा की गेंद पर आड़े से लगाए तेज शॉट पर गेंद शैफाली वर्मा के कंधे पर लगी और तब फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। शैफाली ने इसके बाद आगे बल्लेबाजी जरूर की लेकिन एलिसा की गेंद की लाइन चूकी और एलबीडब्ल्यू आउट हो गई। शैफाली वर्मा ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में कई बार क्रीज छोड़ कर बाहर निकली और लांग ऑन और डीप मिडविकेट के बीच से कई खूबसरत शॉट खेले। शैफाली ने मलयेशिया की गेंदबाजों की फुलटॉस पर कई बेहतरीन खूबसरत चौके छक्के जड़े।