डॉ विश्वास मेहता को पितृ शोक

नीति गोपेंद्र भट्ट

नई दिल्ली : भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी केरल के सूचना आयुक्त और पूर्व मुख्य सचिव डॉ विश्वास मेहता के पिता डॉ प्रीतम कुमार मेहता का आज केरल के तिरुवंतपुरम में देहांत हो गया । वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे।

डॉ विश्वास मेहता और प्रीति मेहता ने बताया कि उनका अन्तिम संस्कार रविवार को प्रातः ग्यारह बजे तिरुवंतपुरम में होंगा। अन्तिम समय में पुत्री स्मृति दीक्षित और दामाद प्रदीप दीक्षित भी उनके पास ही मौजूद थे।

दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर नगर के मूल निवासी 83 वर्षीय पी के मेहता चंडीगढ़ विश्व विद्यालय में भू विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष थे और सेवा निवृत्ति के बाद भी उन्होंने पंजाब एवं उदयपुर विश्व विद्यालय आदि में अपनी सेवाएं दी।

वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके पोते और दोहता दोहती देश विदेश के प्रमुख शहरों में सेवारत है।

डॉ प्रीतम कुमार मेहता अपने विषय के निष्णात विद्वान थे और उन्होंने जर्मनी सहित विभिन्न देशों का शैक्षणिक भ्रमण किया।साथ ही विश्व विद्यालय में प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अनेक विद्यार्थियों को पी एच डी भी दिलाई। डॉ विश्वास मेहता जब पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के निदेशक थे तब भी उन्होंने कई युवाओं को प्रशिक्षित किया।

डॉ प्रीतम कुमार मेहता पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के ज्येष्ठ पुत्र दिनेश जोशी के समधी थे।