सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में हॉकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को एफआईएच पुरुष हॉकी प्रो लीग 2023-24 केभुवनेश्वर और राउरकेला चरणों के लिए भारत की 24 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। आक्रामक सेंटर हाफ हार्दिक सिंह को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। एफआईएच प्रो लीग का भुवनेश्वर में होने वाला चरण 10 से 16 फरवरी तक और राउरकेला में होने वाला चरण 19 से 25 तक चलेगा। भारतीय पुरुष हॉकी टीम प्रो लग में आयरलैंड, नीदरलैंड, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया से दो दोनों चरणों -भुवनेश्वर और राउरकेला में दो-दो बार खेलेगी। भारतीय पुरुष टीम अपने अभियान का आगाज 10 फरवरी को स्पेन के खिलाफ भुवनेश्वर में मैच खेल कर करेगी।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने एफआईएच प्रो लीग के लिए चुनी गई टीम की बाबत कहा,’ हम बहुत ही सतर्कता के साथ बेहद संतुलित टीम चुनी है। हमारी टीम अनुभवी और युवा जोश का संगम है। हमारा लक्ष्य दुनिया में सर्वोच्च स्तर पर एक इकाई के रूप में बढिय़ा प्रदर्शन करने वाली टीम बनना है। एफआईएच प्रो लीग हमारे अपनी रणनीति को और बेहतर करकने तथा बड़े प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अपने कौशल को आंकने का मंच साबित होगी। अब एफआईएच हॉकी प्रो लीग इसलिए बेहद अहम हो गई है क्योंकि इसमें खिताब जीतने वाली टीम को सीधे ही 2026 के एफआईएच हॉकी विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा। साथ ही एफआईएच प्रो लीग हमें यह जानने का मौका देगी हमें पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए कहां क्या सुधार की जरूरत है। हमें पूरा विश्वास है कि एफआईएच प्रो लीग में खेलने से हमें अपना प्रदर्शन बेहतर करने और खुद को आगे की बड़ी चुनौतियों के लिए पूरे आत्मविश्वास से तैयार करने का मौका मिलेगा।’
भारत की कैपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) के दौरे पर वहां चार देशों के हॉकी टूर्नांटट में में खेलने गई 26 सदस्यीय टीम में से गोलरक्षक पवन और स्ट्राइकर को बाहर किया गया है जबकि बाकी 24 सदस्यीय टीम वही है। भारतीय टीम अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में मात्र एक मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम से ही जीत पाई जबकि उसने फ्रांस से अपना मैच ड्रॉ खेला और नीदरलैंड से 1-5 से हारी। भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर आक्रामक मिडफील्डर विष्णुकांत सिंह को रक्षापंक्ति में फुलबैक के रूप में खिलाया था और एफआईएच प्रो लीग के लिए भी उन्हें फुलबैक के रूप में शामिल किया है।
एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2023-24 के लिए भारतीय ही टीम :
गोलरक्षक : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक।
रक्षापंक्ति : जर्मनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह(कप्तान), वरुण कुमार, संजय, विष्णुकांत सिंह।
मध्यपंक्ति : हार्दिक सिंह (उपकप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, राज कुमार पाल, रविचंद्र सिंह मोइरंगथम।
अग्रिम पंक्ति : ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, गुरजंट सिंह, सुखजीत सिह, अभिषेक, आकाशदीप सिंह, अरिजित सिंह हुंदल।