मुंबई (अनिल बेदाग): गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर अंधेरी पश्चिम स्थित चार बंगला गुरुद्वारा साहिब में आस्था और भक्ति का सागर उमड़ पड़ा। जहां लाखों श्रद्धालुओं के साथ बॉलीवुड और टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां भी गुरु नानक देव जी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं।
अभिनेत्री हंसिका मोटवानी, प्रिंस नरूला व युविका चौधरी, फैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा, यशवर्धन आहूजा, सौंदर्या शर्मा, कबीर बेदी और एकता जैन सहित कई सितारों ने नतमस्तक होकर अरदास की। जसपाल सिंह सूरी और मनिंदर सिंह सूरी के नेतृत्व में आयोजित इस भव्य समारोह में करीब एक लाख श्रद्धालु शामिल हुए और 70 हजार से अधिक लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। सामाजिक सेवा में अग्रणी यह गुरुद्वारा प्रतिदिन दो बार लंगर सेवा और बाढ़ग्रस्त गांवों की सहायता जैसी मिसाल कायम कर रहा है।





