रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायपुर : छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कल शनिवार को नवा रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी में एक निजी संस्था के सहयोग से स्थापित आईटीएम ड्रोन ट्रेनिंग एकादमी का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आईटीएम ड्रोन ट्रेनिंग एकादमी, छत्तीसगढ़ की पहली ड्रोन ट्रेनिंग एकादमी होगी, जो सात दिनों के प्रशिक्षण के बाद ड्रोन दीदी और ड्रोन पायलट तैयार करेगी। प्रशिक्षण लेने वाले ये लोग डीजीसीए सर्टिफाइड पायलट कहलाएंगे।