रविवार दिल्ली नेटवर्क
- पेड़ काटने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज..
- नगर परिषद क्षेत्र में बिना अनुमति के काटे गए कई पेड़
- लोगों के लिए खतरा बन रहे शहर में सूखे पेड़ों को काटने को लेकर जल्द शुरू होगी मुहिम
नाहन : बीते दिनों नाहन शहर के कुछ इलाकों में लोगों द्वारा बिना अनुमति के पेड़ काटने के मामले सामने आये थे। जिस पर नगर परिषद की ओर से FIR दर्ज करवाई गई है। साथ ही बिना अनुमति के पेड़ काटने वालों पर नगर परिषद का पूरी नजर रखे हुए है वीओ1- परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बताया कि नाहन में कालीस्थान मंदिर के साथ और शिमला रोड पर चोरी छुपे बीते दिनों पेड़ काटने के मामले उनके संज्ञान में आए हैं। जिस पर उन्होंने कार्रवाई अमल में लाते हुए इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके साथ-साथ वन विभाग को भी ऐसे मामलों पर निगरानी रखने के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई बिना अनुमति के पेड़ काटते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ MC एक्ट और कानून के मुताबिक जो कार्रवाई बनती है वह अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऐसे मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और MC एक्ट और कानून का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अजय गर्ग कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन ने बताया कि शहर में कई पेड़ सूख चुके हैं जो लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं ऐसे में उन पेड़ों को कटवाने के लिए भी मुहिम शुरू की जा रही है। ताकि इन पेड़ों के कारण किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो।





