तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIR registered against Trinamool Congress MP Mahua Moitra

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख द्वारा दायर एक शिकायत के बाद टीएमसी नेता पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत आरोप लगाया गया है। इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग ने सुश्री मोइत्रा की टिप्पणियों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा था कि वे आपत्तिजनक थीं और एक महिला की गरिमा के अधिकार का उल्लंघन थीं।