गिफ्ट गैलरी में लगी आग, फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई के चलते मार्केट में आग फैलने से बची

Fire broke out in the gift gallery, due to the prompt action of the fire department, the fire was saved from spreading to the market

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : फायर स्टेशन वैशाली जनपद गाज़ियाबाद में आज प्रातः 08:56 बजे कॉलर शिवा के द्वारा सूचना दी गयी कि मेवाड़ कॉलेज वसुंधरा के सामने दुकानों में आग लगी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल व प्रभारी अधिकारी फायर स्टेशन वैशाली से अपनी टीम व 02 फायर टैंकर के साथ तुरंत ही घटना स्थल के लिए रवाना होते हैं। वह घटनास्थल पर पहुंच कर देखते हैं कि आग; गर्ग गिफ्ट गैलरी नामक दुकान में लोअर ग्राउंड फ्लोर में लगी हुई है एवं तेजी से आसपास की दुकानों की तरफ फैल रही है, फायर विभाग के जांबाजों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद के आदेशानुसार फायर सर्विस यूनिट तुरंत फायर टैंकर से होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू करती है, अगले कुछ ही समय में आग को अपने नियंत्रण में करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया जाता है। दुकान में अधिक धुआँ भरा होने के कारण आग बुझाने में फायरमैनों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । फायर सर्विस की त्वरित कार्रवाई की वजह से मार्केट में न केवल आग फैलने से रोकी गई अपितु कई करोड़ की वित्तीय क्षति होने से भी रोक ली गई । धुआँ अधिक होने के कारण फायर सर्विस यूनिट ने सांस लेने में परेशानी होने के बावजूद भी अपने अदम्य साहस का परिचय दिया एवं आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया।

आग को पूर्ण रूप से बूझाकर फायर सर्विस यूनिट मुख्य अग्निशमन अधिकारी के आदेशानुसार फायर स्टेशन वैशाली पर रवाना हुई। मौके पर किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर मौजूद जनसमूह द्वारा फायर सर्विस की अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी कार्य करने की निपुणता की सरहाना की गई।