शाहजहांपुर में बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान हुई फायरिंग

Firing took place during distribution of flood relief material in Shahjahanpur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में बाढ़ की विभीषिका के चलते जिला प्रशासन द्वारा बांटी जा रही बाढ़ राहत सामग्री में वितरण के दौरान मारपीट गाली गलौज और फायरिंग हो गई। इसमें पुलिस द्वारा आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक सिटी संजय कुमार ने बताया कि सुभाष नगर क्षेत्र में बाढ़ राहत सामग्री वितरण के दौरान कुछ लोगों की आपस में कहासुनी होने लगी। धक्का मुक्का, गाली गलौज और पत्थरबाजी के बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई। फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष के दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस बाकी लोगों की तलाश कर रही है।