शल्य चिकित्सा के माध्यम से महिला से पुरुष बनने का गाजियाबाद में आया पहला मामला

First case of transformation from woman to man through surgery in Ghaziabad

मनीष कुमार त्यागी

  • गाजियाबाद के जिला कल्याण विभाग से हुआ प्रमाण पत्र जारी

गाजियाबाद : जनपद गाजियाबाद में शल्य चिकित्सा के माध्यम युवती से ट्रांसजेंडर (पुरुष) बने व्यक्ति को गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है, इस संदर्भ में गाजियाबाद जिला चिकित्सालय एमएमजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने इसकी जांच करके रिपोर्ट सीएमओ को भेजी है। यहां आपको बता दें कि इस युवती ने सीएमओ कार्यालय में मई 2024 को ट्रांसजेंडर (पुरुष) का प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर के अपना आवेदन पत्र दिया था।

गाजियाबाद जनपद में किसी का युवती से ट्रांसजेंडर (पुरुष) बनने का यह पहला प्रमाण पत्र होगा। यहां आपको बता दें कि अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान नई दिल्ली एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के आधार पर युवती ने गाजियाबाद सीएमओ कार्यालय में मई 2024 को ट्रांसजेंडर (पुरुष) का प्रमाण पत्र बनाए जाने को लेकर अर्जी दी थी। जिसके आधार पर अब यह प्रमाण पत्र जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया जा रहा है।

इस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह का कहना है कि युवती से ट्रांसजेंडर (पुरुष) बने उक्त व्यक्ति का प्रमाण पत्र बनाने की विभागीय प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है और उसको प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है।