सभी टीमों के स्तर के लिहाज से बराबरी की होने की उम्मीद
सत्येन्द्र पाल सिह
नई दिल्ली : गोलरक्षक रजनी इतिमारपू की अगुआई में भारत की 9 सदस्यीय महिला हॉकी टीम लुसाने (स्विटजरलैंड) में पहले एफआईएच हॉकी 5 टूर्नामेंट मेंअपने अभियान का आगाज शनिवार को उरुग्वे के खिलाफ मैच से करेगी। पहले ही दिन भारतीय महिला हॉकी टीम अपने दूसरे मैच में पोलैंड से खेलेगी। भारतीय महिला टीम दूसरे दिन रविवार को पहले मेजबान स्विटजरलैंड से भिडऩे के बाद अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी।
भारत की कप्तान रजनी इतिमारपू ने पहले दिन शनिवार को दो मैचों से पहले टीम की तैयारियों की बाबत कहा, ‘सभी टीमें पहली बार इस नए प्रारूप में खेले जाने पहले एफआईएच हॉकी 5 टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। ऐसे में सभी टीमों के स्तर के लिहाज से बराबरी होने की उम्मीद है। हम पहले एफआईएच हॉकी 5 में खेलने उतर कर अपना कौशल दिखाने के साथ इसका लुत्फ उठाने को बेताब हैं। हम पहले एफआईएच हॉकी 5 में खेलने को लेकर खुश होने के साथ खासी रोमांचित भी है। हमने मैदान पर जमकर पसीना बहा कर खुद को इस नए प्रारूप के लिए अपनी रणनीति के मुताबिक ढालने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि हम पहले दिन उरुग्वे और पोलैंड को कड़ी टक्कर देंगे।’
हमारी हर खिलाड़ी इसमें अपना कौशल दिखाना चाहती है: महिमा
भारत की महिला हॉकी टीम की उपकप्तान महिमा चौधरी ने पहले एफआईएच हॉकी टूर्नामेंट के आगामी मैचों की अहमियत और रणनीति की बाबत चर्चा करते हुए कहा, ‘एफआईएच हॉकी 5 में शिरकत करने आने वाली हर टीम लुसाने में यह टूर्नामेंट जीतने के मकसद आई है। हमारी खिलाडिय़ों के लिए यह टूर्नामेंट इसमें खेलने के मौके के साथ दबाव में खेलने से रूबरू होने का बढिय़ा मौका होगा। हमारी भारतीय टीम की हर खिलाड़ी पहले एफआईएच हॉकी 5 में देश की नुमाइंदगी कर इसमें अपना कौशल दिखाना चाहती है। हमें इसमें अच्छे प्रदर्शन की आस है।’