रविवार दिल्ली नेटवर्क
श्री मज्जिनेन्द्र कल्पद्रुम महामण्डल विधान 30 अक्टूबर से होगा प्रारम्भ, प्रज्ञाश्रवण उपाध्याय श्री 108 प्रज्ञानंद मुनि महाराज जी, मुनि श्री सभ्यानंद जी मुनिराज, कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न गिरनार पीठाधीश श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री 105 दिव्यानंद जी महाराज, क्षुल्लक श्री 105 प्रबुद्धानंद जी महाराज सरीखे जैन संतों के सानिध्य में 07 नवंबर तक चलेगा महामण्डल विधान
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में प्रज्ञाश्रवण उपाध्याय श्री 108 प्रज्ञानंद मुनि महाराज जी, मुनि श्री सभ्यानंद जी मुनिराज, कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न गिरनार पीठाधीश श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री 105 दिव्यानंद जी महाराज, क्षुल्लक श्री 105 प्रबुद्धानंद जी महाराज सरीखे जैन संतों का मंगलवार को टीएमयू कैंपस में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इन संतों का यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, श्रीमती जहान्वी जैन समेत जिनालय परिवार ने आस्थामय स्वागत किया। यहां से ये संत जयकारों के बीच जिनालय पहुंचे, जहां कुलाधिपति परिवार ने प्रज्ञाश्रवण उपाध्याय श्री 108 प्रज्ञानंद मुनि महाराज जी का पाद प्राक्षालन करके आरती की। तुरंत बाद प्रज्ञाश्रवण श्री के सानिध्य में विधि-विधान से जिनालय में हस्तिनापुर से आए 1008 श्री आदिनाथ भगवान की चार प्रतिमाओं का अभिषेक करके शांतिधारा की। इससे पूर्व जयकारों के बीच हस्तिनापुर के जम्बूद्वीप से आईं प्रतिमाओं को जिनालय में वेदी पर विराजमान कर दिया गया। उल्लेखनीय है, ये प्रतिमाएं श्री मज्जिनेन्द्र कल्पद्रुम महामण्डल विधान एवम् विश्व शांति महायज्ञ में समोशरण की साक्षी बनेंगी।
ख़ास बात यह है, ये प्रतिमाएं गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माताजी के आशीर्वाद से मंगलवार की सुबह ही जिनालय पहुंची हैं। जिनालय से ये संत भवन को रवाना हो गए। तय कार्यक्रम के अनुसार कल्पद्रुम महामण्डल विधान 30 अक्टूबर को प्रारम्भ होगा, जिसमें इन संतों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। श्री मज्जिनेन्द्र कल्पद्रुम महामण्डल विधान एवम् विश्व शांति महायज्ञ 07 नवंबर तक चलेगा। विधान में प्रातः 06 बजे अभिषेक और शांतिधारा, साढे आठ बजे प्रवचन/विधान प्रारम्भ, जबकि सांय 07 बजे आरती, 07:30 बजे शास्त्र प्रवचन, रात्रि 08:00 बजे सांस्कृतिक/ धार्मिक कार्यक्रम होंगे। साथ ही 30 अक्टूबर को प्रातः 06 बजे देव आज्ञा, घट यात्रा, ध्वजारोहण, 03 नवंबर को रात्रि 08:30 बजे सौधर्मसभा, 04 नवंबर को रात्रि 08:30 बजे चक्रवर्ती दरबार, 05 नवंबर को प्रातः 08:30 बजे दिग्विजय यात्रा, रात्रि 08:30 बजे बाहुबली दरबार, 06 नवंबर को रात्रि 08:30 बजे अहिंसक युद्ध, 07 नवंबर को विश्वशांति महायज्ञ का विशेष आयोजन होगा। इस मौके पर मुरादाबाद जैन समाज के अध्यक्ष श्री अनिल जैन, वीसी प्रो. वीके जैन, डॉ. कल्पना जैन, प्रो. रवि जैन, प्रो. विपिन जैन, डॉ. विनीता जैन, डॉ. नीलिमा जैन, डॉ. अर्चना जैन के अलावा श्री प्रयास जैन, श्री धार्मिक जैन, श्री सर्वज्ञ जैन, श्री श्रीष जैन, श्री अभिषेक जैन, श्रीमती अहिंसा जैन, श्रीमती स्वाति जैन, श्री सौम्य जैन, श्रीमती विनीता जैन, श्री पारस जैन, श्री चिराग जैन, श्री अंकित जैन आदि मौजूद रहे।





