रविवार दिल्ली नेटवर्क
खगड़िया : खगड़िया जिला मे लगातार बाढ की स्थिति विकराल होते जा रही है। नदी के जलस्तर बढते ही कई इलाके में पानी लगातार फैलते जा रहा है। सबसे ज्यदा गोगरी और परबता प्रखंड बाढ से प्रभावित है। खगड़िया जिला प्रशासन के द्वारा राहत शिविर के साथ साथ कम्यूनिटी किचेन की शुरुआत की गई है।
खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडेय खुद पदाधिकारी के साथ मिलकर गोगरी के बाढ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया और जगह जगह पर रह रहे लोगो के लिए समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया है। खगङिया डीएम की माने तो पूरे जिले मे 12 कम्युनिटी किचेन की शुरुआत की जा रही है। बाढ से प्रभावित लोगो के बीच नाव और पोलीथीन सीट बांटे जा रहे है।