- हमारा ध्यान बराबर अपने किले की मजबूत चौकसी पर
- भारत एफआईएच प्रो लीग में लंदन में बेल्जियम व ब्रिटेन से खेलेगा रिटर्न मैच
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम बेल्जियम और मेजबान ब्रिटेन से एफआईएच पुरुष प्रो हॉकी लीग मैचों लंदन में खेले पिछले मैचों में हार मिली हार से परेशान नहीं हैं और अब लंदन के ली वैली स्टेडियम में खेले जाने वाले रिटर्न मैचों की मुश्किल चुनौती के लिए तैयार है। भारत पहले रिटर्न मैचों में ओलंपिक चेंपियन बेल्जियम से 2 जून को फिर प्रो लीग में फिलहाल शीर्ष पर चल रहे मेजबान ब्रिटेन से 3 जून को खेलेगा। भारत पहले मैच में बेल्जियम से 1-2 से और दूसरे में मेजबान ब्रिटेन से 2-4 से हार गया था। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नाम एफआईएच प्रो लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा 35 गोल हैं।
ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ लंदन के ली वैली स्टेडियम में शुक्रवार को खेले वाले प्रो लीग के पहले रिटर्न मैच की पूर्व संध्या पर भारत के कप्तान ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘हम लंदन में शुरू के दो प्रो लीग मैचों में मिली हार को अपने जेहन पर हावी नहीं होने देंगे। हमारा ध्यान बढिय़ा फिनिश और ढांचे के मुताबिक खेलने पर है। हमें अभी छह और मैच खेलने हें और हम जानते हैं कि हम यदि ढांचे के मुताबिक खेले और हमारी फिनिशिंग बढिय़ा रही तो हम फिर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं। बेल्जियम और ब्रिटेन दोनों प्रतिद्वंद्वी ही एकदम अलग शैली में खेलते हैं। बेल्जियम की ‘जोनलÓ खेल में यकीन करती है जबकि ब्रिटेन का जोर मजबूत मैन टू मैन मार्किंग यानी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की खिलाड़ी दर खिलाड़ी मजबूत घेरेबंदी पर रहता है। हमने बेशक बहुत ज्यादा मैदानी गोल के अभियान नहीं बनाए लेकिन हमने कई बढिय़ा पेनल्टी कॉर्नर जरूर बनाए। बीते कुछ दिनों में हमने अपना खेल सुधारने पर मेहनत की है। हमारा ध्यान बराबर अपने किले की मजबूत चौकसी पर भी है।’
अभिषेक, कार्ति और सुखजीत के लिए प्रो लीग बड़ा मंच: हार्दिक
भारत के उपकप्तान मिडफील्डर हार्दिक सिंह ने कहा, ‘ मेरा मानना है कि राउरकेला में एफआईएच प्रो लीग मैच खेलने के काफी समय हम अति प्रतिस्पद्र्धी मैच खेले । ऐसे में खासतौर तौर पर हमारे नए खिलाडिय़ों को अपनी रंगत पानी और सही ढंग से गेंद को कब्जे में ले गोल करने में जरूर कुछ वक्त लगेगा। अभिषेक, कार्ति और सुखजीत जैसे लंदन में पहली बार खेल रहे हैं नौजवान खिलाडिय़ों के लिए प्रो लीग बड़ा मंच है। हमने प्रो लीग में लंदन में शुरू के दो मैचों से काफी कुछ सीखा और इसे हम आगे के मैचों में दर्शाने की कोशिश करेंगे।’