रविवार दिल्ली नेटवर्क
कोंडागाँव : कोंडागाँव दीपावली से पहले खाद्य सामग्री की जांच, कई प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई कोण्डागांव। दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, जिले में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार देवांगन की अगुवाई में निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोण्डागांव जिला के होटल, डेलीनीड्स, फल दुकानों और डेयरी प्रतिष्ठानों इत्यादि की जांच की जा रही है।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से 15 से अधिक प्रतिष्ठानों से 65 से अधिक नमूनों की जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि अमृत सागर स्वीट्स फरसगांव, राधे बीकानेर स्वीट्स माकड़ी और अन्य प्रतिष्ठानों से मिठाई के सैंपल लिए गए, जिनमें कलाकंद, चॉकलेट बर्फी, पेड़ा और बेसन लड्डू शामिल हैं।
इस बीच, जय मां संतोषी डेलीनीड फरसगांव में एक्सपायरी कोल्ड्रिंक पाए जाने के बाद प्रतिष्ठान के प्रोपाइटर को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, गुप्ता फ्रूट्स कोण्डागांव में एक्सपायरी ड्राई फ्रूट्स पाए जाने पर उन्हें नष्ट कर दिया गया।अधिकारियों का कहना है कि दीपावली के मद्देनजर इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिल सके।