रविवार दिल्ली नेटवर्क
बाराबंकी : बहराइच और सीतापुर के बाद अब बाराबंकी की रामनगर तहसील क्षेत्र के पुरैना गांव में भी जंगली जानवर के दिखाई पड़ने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
गांव के चश्मदीद ग्रामीण युवक ने गन्ने के खेत के किनारे खतरनाक जंगली जानवर को घूमता देखा और उसके शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद ग्राम प्रधान की सूचना पर 112 पीआरवी, वन विभाग के अधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची।
तलाश के दौरान जंगली जानवर के पदचिन्ह मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी अपनी टीम और ग्रामीणों के साथ लगातार जांच कर रहे हैं। रात में भी वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ गांव में ही कैम्प लगातार जंगली जानवर की तलाश में कांबिंग की। साथ ही वन विभाग ने गांव में पिंजरा भी लगवाया है। साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।