रविवार दिल्ली नेटवर्क
रामपुरः रामपुर में आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के आस पास लगातार काफी दिनों से देखे जा रहे तेंदुए को विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। तेंदुए से आसपास के गांव के लोग और जौहर यूनिवर्सिटी के छात्र काफी दहशत में थे। काफी समय से तेंदुआ जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास के जंगलों में देखा जा रहा था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे थे। जिसको देखते हुए रामपुर प्रशासन और वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की। लगभग 8 दिनों बाद जंगल में लगे हुए पिंजरे में तेंदुए को कैद करने में वन विभाग की टीम को कामयाबी रही। जिसके बाद छात्र और आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।