बहराइच में भेड़िया मामले पर वन मंत्री /मत्स्य पालन मंत्री ने प्रेसवार्ता की

Forest Minister/Fisheries Minister held press conference on wolf issue in Bahraich

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बहराइच : बहराइच में वन मंत्री अरुन कुमार सक्सेना एंव प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने सँयुक्त रूप से बताया कि वन और पुलिस विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ चली बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जब तक भेड़िया पकड़ा या मारा नही जाता तब तक ग्रामीण खुले में न सोए।

मत्स्य मन्त्री ने बताया कि बाहरी टीमो को लगाया गया है जिनकी संख्या बढ़ा कर डबल कर दी गयी है। पहले 9 लोगो की टीम थी अब 18 लोगो की टीम भेडियो को जीवित पकड़ने का काम करेगी। फिलहाल ग्रामीणों के घरों में दरवाजे लगाने का काम जिलाधिकारी के नेतृत्व में शुरू है। भेडियो को पकड़ने के सभी तरीके अपना कर वन जीव प्रभाग बहराइच कोबहुत जल्द भेड़िया मुक्त बनाएगा।