वन मंत्री ने तस्करी, लकड़ी की अवैध कटाई और माफियाओं पर कर्रवाई की दी चेतावनी

Forest Minister warns of action against smuggling, illegal logging and mafias

रविवार दिल्ली नेटवर्क

रायपुर : छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि राज्य में वन्यजीवों की तस्करी, लकड़ी की अवैध कटाई और परिवहन में संलिप्त माफियाओं को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वनों की अवैध कटाई और इसके कारोबार में शामिल लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है।

श्री कश्यप रायपुर के पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय वन शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने वन और वन्यजीव की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि वनों का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। पर्यावरण को बेहतर रखने के लिए वनों का बचाव जरूरी है। वन मंत्री ने कहा कि राज्य में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधों का रोपण किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक लगभग सात करोड़ वृक्षों का रोपण किया गया है