रविवार दिल्ली नेटवर्क
रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल रोहतक व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। बाद में पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वर्ष 2014 में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, कानून व्यवस्था, खेल और नौकरी देने के मामले में नंबर वन था। लेकिन आज बेरोजगारी के मामले में नंबर वन है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में जाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बनाई गई खेल नीति में भी मौजूदा प्रदेश सरकार ने बदलाव कर दिया है।
प्रदेश के कई खिलाड़ियों को खेल नीति के मुताबिक भी अभी तक ईनाम राशि नहीं मिली है। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार को खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना चाहिए।
इसके अलावा हुड्डा ने कल देश भर में हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर खुशी जताते हुए कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यही चुनाव परिणाम देखने को मिलेगा। विधानसभा चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा। वोट काटने वाली पार्टियों का कोई स्थान नहीं है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तीन सूत्री कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की जनता के बीच जाएगी। आम आदमी पार्टी के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के संदर्भ में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।