नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारत जोड़ों यात्रा के दौरान इस बात पर खुशी जाहिर की है कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के मंत्री महीने में एक बार 15 किलोमीटर पैदल यात्रा पर चलेंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भी ऐसा ही करने की बात कही है।
राहुल गाँधी ने कहा कि राजस्थान का यह मॉडल हर कांग्रेस शासित और समर्थित राज्य में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि चुनाव के दौरान कांग्रेस टिकट में भी इन्ही नेताओं को वरियता मिलनी चाहिए।
पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा बने पहले नेता
राहुल गाँधी ने जब यह बात कहीं उससे कई दिनों पहलें ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं बाँसवाड़ा-डूंगरपुर के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने “भारत जोड़ों-वागड़ जोड़ो यात्रा” डूंगरपुर जिले के अपने गृह विधानसभा क्षेत्र चौरासी में वीर शहीद काली बाई और नानाभाई की जन्म भूमि रास्ता पाल से शुरू कर एक नजीर पेश की हैं। अपने स्तर पर राहुल गांधी की तर्ज पर ऐसी यात्रा शुरू करने वाले भगोरा प्रदेश के पहले कांग्रेसी नेता बन गए है।
पूर्व सांसद भगोरा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में यह यात्रा निकाली है। यात्रा का दूसरा चरण आदिवासियों के गोविंद गुरू की धरती मडी मगरी धाम से शुरू हुआ था । पहले और दूसरे चरण में यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिला है और यह कारवां बढ़ता जा रहा है। विश्राम के बाद यात्रा का तीसरा चरण छह जनवरी से मध्य चौरासी क्षेत्र से शुरू होगा ।
भगोरा अब तक अपने क्षेत्र में करीब साढ़े तीन सौ किमी पैदल यात्रा कर चुके है । इस दौरान उन्होंने गाँव-गाँव में व्यापक जन सम्पर्क किया है और लोगों के दुःख दर्द सुन उनका निराकरण करने का भरौसा भी दिया है। भगोरा ने कहा है कि आने वाले समय में वे समूचे वागड़ में जिले के अन्य जन प्रतिनिधियों को शामिल कर यह यात्रा निकालने का विचार रखते है।
भगोरा ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ राहुल गाँधी की भारत जोड़ों यात्रा के राजस्थान प्रदेश में आगमन पर कोटा-बाँरा रूट की यात्रा में शामिल होने गए थे ।
उन्होंने “भारत जोड़ों-वागड़ जोड़ो यात्रा” राहुल गाँधी के समर्थन तथा अनुसरण में उनके पद चिन्हों पर चलते हुए ही शुरू की है तथा इसे लेकर क्षेत्रवासियों में बहुत उत्साह और व्यापक जन समर्थन देखा जा रहा हैं।