
मोहित त्यागी
गाजियाबाद : नगर निगम के वार्ड संख्या 61 वसुंधरा के सेक्टर 10A वसुंधरा में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का विधिवत नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। इस कार्य को कराने की स्थानीय नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग थी।
इस सड़क निर्माण कार्य की कुल लागत लगभग ₹26 लाख है। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि एवम महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा आशीष चौधरी ने कहा,
“यह सड़क न केवल लोगों की दिनचर्या को आसान बनाएगी, बल्कि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित होगी। मैं अपने वार्डवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि भविष्य में भी विकास कार्यों को इसी प्रकार आगे बढ़ाया जाएगा।”
कार्यक्रम में नीतेश भारद्वाज, पवन यादव, सतवीर चौधरी, नितिन भाटी, अखिलेश सक्सेना, अक्षत सक्सेना, हरिओम गुर्जर, निगम अधिकारीगण, एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।