
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कन्नौज : कन्नौज जिले में सोमवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समधन में कस्बा से बाहर तालाब में नहाते वक्त चार बच्चों की गहरे पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई l काफी समय बीत जाने के बाद जब बच्चे वापस घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने बच्चों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन बच्चे कहीं नहीं मिले l तालाब के पास पहुंचे तो बच्चों के कपड़े तालाब के बाहर पड़े मिले l
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे गोताखोरो ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चारों बच्चों के शव को तालाब से ढूंढ निकाला l चार बच्चों की एक साथ मौत की खबर सुन जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली और परिजनों को हर संभव मदद का शासन दिया l घटनास्थल पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई l