भदोही में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कालीन मेले का शुभांरभ

Four-day international carpet fair inaugurated in Bhadohi

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भदोही : कपड़ा मंत्रालय के सहयोग से कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा भदोही में आयोजित चार दिवसीय कालीन मेले का कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शुभारंभ किया उनके साथ कपड़ा और विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गेटा और प्रदेश के उद्योग मंत्री राकेश सचान भी रहे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गिरीराज सिंह ने कहा कि कपड़ा मंत्रालय 2030 तक 6 करोड़ लोगों को रोजगार देने की कार्य योजना पर कार्य रही है वर्तमान में यह उद्योग 170 मिलियन डॉलर का है जिसे 2030 तक 300 बिलियन डॉलर तक लाया जाएगा . उन्होंने कहा कि उत्पादों की कास्ट कम करने के लिए भदोही में कच्चे उत्पादन के लिए वूलन मिल लगाना चाहिए और रॉ मेटेरियल बैंक की भी स्थापना होनी चाहिए। चार दिवसीय मेले में 67 देशों 500 सौ से ज्यादा आयातक प्रतिनिधि और 260 निर्यातक देश के विभिन्न हिस्सों से भाग ले रहे है .