जीकेआईसी उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं को चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया

Four-day training on disaster management and first aid was given to the students of GKIC Uttarkashi

ओ पी उनियाल

देहरादून : उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं को चार दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं प्राथमिक उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तरकाशी के परिसर में 30 छात्र-छात्राओं (राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी) को भूकम्प पूर्व-दौरान-पश्चात की जानकारी, खोज- बचाव उपकरणों की उपयोगिता/ जानकारी, इंप्रोवाइज्ड मेथड ऑफ़ स्ट्रेचर मेकिंग/ मैन्युअल, सेटेलाइट फोन संचालन विधि, रोप नोट्स, प्राथमिक उपचार , राज्य व जनपद आपातकालीन केंद्र (आपदा) के टोल फ्री नम्बरों आदि की जानकारी देते हुए प्रयोगात्मक रूप से भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी के नेतृत्व में तथा क्यूआरटी के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अध्यक्ष रेडक्रॉस माधव जोशी, कोष अध्यक्ष सुधीर बलूनी एवं सदस्य संतोष सकलानी,अजीत असवाल उपस्थित रहे।