कप्तान हिम्मत के बेहतरीन अर्द्धशतक से ईस्ट दिल्ली राइडर्स की चौथी जीत

Fourth win for East Delhi Riders due to captain Himmat's brilliant half-century

  • ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने वेस्ट दिल्ली लॉयंस को दी पांच विकेट से शिकस्त

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हिम्मत सिंह के अनुकरणीय अर्द्धशतक तथा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (3/19) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने वेस्ट दिल्ली लॉयंस को शुक्रवार रात पांच विकेट से हरा कर अडानी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी 20 क्रिकेट में अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए चौथी जीत दर्ज की।

अंकित कुमार के मात्र 44 गेंदों पर 73 रनों तथा कृष कुमार यादव (25 रन, 26गेंद) की 53 गेंदों में तीसरे विकेट की 82 रन की भागदारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने 12 ओवर में सौ रन बनाए लेकिन ईस्ट दिल्ली के रौनक वाघेला ने इसी ओवर में पहले यादव को आउट किया और फिर अपने अगले ओवर में अंकित कुमार को भी आउट कर उसका स्कोर 14 ओवर में चार विकेट कर दिया। कप्तान ऋतिक शौकीन के 10 गेंदों में 17 और तिशांत डाबला के 6 गेंदों में 14 रन की छोटी तेज पारियों के बावजूद ईस्ट दिल्ली के सिमरजीत सिंह ने अपने आखिरी और पारी के अंतिम पूर्व ओवर में दो विकेट चटका कर वेस्ट दिल्ली लॉयंस को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन पर रोक दिया।

जवाब में जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने पांच ओवर में 40 रन पर तीन विकेट पर 40 पर खो दिए। वेस्ट दिल्ली के रोहित यादव ने सुजल सिंह (1) और हार्दिक सिंह (1) को आउट किया जबकि ऋतिक शौकीन ने विकेटकीपर अनुज रावत (16 रन, 10 गेंद)को अपनी पहली ही गेंद पर आउट किया।समर्थ सिंह ने तेजी से 18 गेंद पर 25 बनाए लेकिन वह बदकिस्मती से रनआउट हो गए और ईस्ट दिल्ली ने नौ ओवर में चार विकेट 74 पर खो दिए थे। कप्तान हिम्मत सिंह ने मयंक रावत (44 रन, 22 गेंद) ने पांचवें विकेट के लिए 41 गेंद में 65 रनों की भागीदारी की लेकिन ऋतिक शौकीन ने मयंक को आउट कर वेस्ट दिल्ली को राहत दिलाई। ईस्ट दिल्ली राइडर्स को जीत के लिए आखिरी चार ओवर में 43 रन बनाने थे। हिम्मत सिंह ने आखिर में गियर बदल और 47 गेंद खेल अविजित 65 रन बना ईस्ट दिल्ली राइडर्स के स्कोर को 19 ओवर में पांच विकेट पर 183 रन पर पहुंचा जीत दिला कर ही दम लिया। ईस्ट दिल्ली राइडर्स की यह चौथी जीत है और वह टूर्नामेंट की इकलौती अजेय टीम है।

पुरानी दिल्ली के प्रिंस की हैट्रिक बेकार, सेंट्रल दिल्ली किंग्स की बड़ी जीत

पुरानी दिल्ली 6 के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव (3/47) पारी के 18 वें ओवर में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के केशव डबास, सुमित कुमार और हरीश डागर को लगातार तीन गेंदों में आउट कर अडानी दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी 20 के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। प्रिंस यादव की यह हैट्रिक बेकार गई और उनकी टीम पुरानी दिल्ली 6 को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के हाथों 109 रन से करारी हार झेलनी पड़ी।

आर्यन राणा(अविजित 75) और जोंटी सिद्धू (50) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए। आर्यन ने अपना अर्द्धशतक 27 गेंद खेल कर तीन छक्कों और पांच चौकों की मदद से तथा जोंटी ने अपना अर्द्धशतक 21 गेंद खेल कर चार लंबे छक्कों और तीन चौकों की मदद से पूरा किया। बल्ले से धमाल करने के बाद जोंटी सिद्धू (3/8), सुमित कुमार (4/22) और मनी ग्रेवाल (3/28) ने गेंद से कहर बरपाते हुए शिवम शर्मा (36 रन, 22 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) और सनत सांगवान (33 रन, 18 गेंद) की तूफानी पारियों के बावजूद पुरानी दिल्ली 6 को 12.1 ओवर में मात्र 108 रन पर ढेर कर सेंट्रल दिल्ली किंग्स को बड़ी जीत दिलाई।

हैट्रिक लेने वाले पुरानी दिल्ली 6 के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने कहा कि, “हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के एक बड़ी उपलब्धि है। मेरे लिए भी खास पल है, हालांकि हम अगर यह मैच भी जीतते तो और बेहतर होता। आखिर के मारधाड़ वाले ओवरों में गेंदबाजी करना कभी भी आसान नहीं होता। अंत में ओवरों में यॉर्कर और धीमी गति की गेंद एक अच्छा विकल्प होता है इसलिए मैं नेट्स पर इनका निरंतर अभ्यास करता हूं।‘