डकवर्थ लुईस स्टर्न मेथड के जनक फ्रैंक डकवर्थ का निधन

Frank Duckworth, father of the Duckworth Lewis Stern Method, passes away

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आज टी20 टूर्नामेंट में बारिश से बाधित मैचों के नतीजे निकालने के लिए डकवर्थ लुईस स्टर्न मेथड (डीएलएस) का काफी महत्व है। लेकिन इस डीएलएस पद्धति के जनक कहे जाने वाले फ्रैंक डकवर्थ ने हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. फ्रैंक डकवर्थ 2014 तक ICC में एक परामर्श सांख्यिकीविद् थे।