रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई: युगांडा क्रिकेट टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है. इस टीम में एक 43 साल का खिलाड़ी भी शामिल है. फ्रैंक एनसुबुगा टी20 विश्व कप 2024 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, वह 43 साल की उम्र में अपना पहला टी20 विश्व कप खेल रहे हैं। इतना ही नहीं एनसुबुगा ने विश्व कप में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में इतिहास रच दिया.
उन्होंने अपने 4 ओवर में 2 मेडन ओवर फेंकते हुए 2 विकेट लिए. टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा 4 ओवर में बनाए गए सबसे कम रन।
एनसुबुगा ने इस बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्सिया का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के उसी मैच में उन्होंने 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए।
टी20 वर्ल्ड कप के 9वें मैच में गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में पापुआ न्यू गिनी और युगांडा का आमना-सामना हुआ। इस मैच में पीएनजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 77 रन बनाए। जवाब में युगांडा ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर चुनौती पूरी कर ली. फ्रैंक एनसुबुगा ने 4 ओवर में एक की इकोनॉमी से 2 ओवर मेडन फेंके और 2 विकेट गंवाए।