राखी के त्यौहार के मौके पर हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओ के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा

Free bus travel facility for women by Haryana Government on the occasion of Rakhi festival

रविवार दिल्ली नेटवर्क

राखी के त्यौहार के मौके पर हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओ के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा का महिलाओ ने भरपूर लाभ उठाया। महिलाओ ने हरियाणा सरकार की इस योजना की भूरी भूरी प्रसंशा की

कैथल : हरियाणा सरकार द्वारा बहन भाई के प्रेम प्यार के पावन त्यौहार के मौके पर बहनों को अपने भाई के घर जाकर राखी बांधने के लिए हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा उपलब्ध करवाने की योजना की खूब प्रसंशा हो रही है। कैथल के बस स्टैंड पर महिलाओ की भारी भीड़ देखी है।हरियाणा रोडवेज के कैथल डिपो के अधिकारियों द्वारा महिला यात्रियों को बसों की सुविधा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आये इस बारे में पूरी निगरानी रखी गई।

कैथल बस डिपो के स्टेशन सुपरवाइजर सुनील कुमार ने कहा की सरकार के निर्देश पर राखी के त्यौहार के मोके पर महिलाओं के अपने 15 साल से छोटे दो बच्चो के साथ बस में फ्री यात्रा करने की सुविधा दी गई है ताकि बहने अपने भाई के घर जा कर राखी के त्यौहार के मोके पर अपने भाई को राखी बांध कर बहन भाई के पवित्र प्रेम प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाये रख सके। उन्होंने कहा कि कैथल बस स्टैंड पर महिलाओं को यात्रा के लिए बसे आराम से मिल रही है।

बस स्टैंड कैथल पर सरकार की फ्री बस यात्रा का लाभ उठाने वाली महिलाओं ने सरकार की इस योजना की भूरी भूरी प्रशसा करते हुए कहा कि सरकार की यह बहुत अच्छी योजना है जिस के लिए सभी बहने हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार का धन्यवाद व्यक्त करती है।