
मनीष कुमार त्यागी
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के दिशा-निर्देशों के क्रम में दिनांक 06.08.2025 को बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लायी जाने हेतु दो पहिया वाहन पर चालक व पीछे बैठी सवारी के द्वारा हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से आज थाना कौशाम्बी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और दो-पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटील एवं सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में ओएनजीसी संस्था के सहयोग से एक विशेष हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत, यातायात नियमों का पालन न करने वाले दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें निःशुल्क आई0एस0आई0 मार्का के कुल 200 हेलमेट (100 महिला व 100 पुरुष हेलमेट) वितरित किए गए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि लोग स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता दें, और बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाएं। हेलमेट केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए पहनना जरूरी है। मौके पर उपस्थित आमजनों के द्वारा थाना कौशाम्बी पुलिस की इस पहल की काफी सराहना की। हेलमेट वितरण के साथ-साथ उपस्थित लोगों को यातायात नियमों/सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई।