रविवार दिल्ली नेटवर्क
जयपुर : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में सात दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का समापन हुआ। निगम की अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्रीमती श्रेया गुहा ने बताया कि 1 से 7 मई तक आयोजित चिकित्सा शिविर में कुल 6602 कार्मिको का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया है। उन्होने कार्मिको को चिकित्सकीय परामर्श को मान्य के साथ स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाने के भी निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिन कार्मिकों का स्वास्थ्य परिक्षण नहीं हो पाया है उनके लिए निगम द्वारा आगे भी इसी तरह नियमित रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि निगम के सभी आगारो में आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में कार्मिकों के नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जॉच कर मौके पर दवाईया उपलब्ध करवायी गई।