महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम में निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन

Free vaccination camp organized at Maharishi Dayanand Vidyapeeth Inter College Govindpuram

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम में रोटरी क्लब के सौजन्य से दो दिवसीय नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।

गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की रोकथाम के लिए नि:शुल्क टीकाकरण शिविर में 425 लड़कियों को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के खिलाफ सफलतापूर्वक टीका लगाकर उपलब्धि हासिल की।

इस नेक कार्य को संभव बनाने में विद्यालय के संरक्षक बालेश्वर त्यागी (पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री), प्रधानाचार्या डॉक्टर सीमा सेठी और स्कूल प्रबंधन का विशेष योगदान रहा। रोटरी क्लब की तरफ से रतन मुकेश सिंघल, परियोजना अध्यक्ष, सुनील अग्रवाल अध्यक्ष, दिल्ली, शाहदरा व अन्य समर्पित सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनके नेतृत्व और समर्थन ने इस पहल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।