रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के भूमिपूजन समारोह में तीन स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शेरपुर के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवनारायण राय भी शामिल हैं। उनकी तरफ से उनके पौत्र और जाने माने समाजसेवी एवं उद्यमी संजय राय शेरपुरिया ने सम्मान ग्रहण किया।
जेएनयू प्रशासन एवं चक्र फाउन्डेशन द्वारा जेएनयू परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जेएनयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर शांतिश्री धुलीपुडी पंडित, सांसद रमेश बिधुडी, चक्र फाउन्डेशन के श्रीचक्र राजशेखर, पुडुचेरी के स्पीकर सेल्वाम सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत के बारे में अपना वक्तव्य भी दिया।
स्वर्गीय देवनारायण राय की तरफ से सम्मान ग्रहण करने के बाद संजय राय शेरपुरिया ने कहा कि आज मुझे जेएनयू के प्रांगण से मेरी मातृभूमि शेरपुर और वहां पर शहीद हुए आठ स्वतंत्रता सेनानियों एवं ९९ स्वतंत्रता सेनानियों पर गर्व हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेरा नहीं, बल्कि मेरे शेरपुर गांव के समस्त नागरिकों और और वीर सेनानियों सम्मान है I