आठ अगस्त से दिल्लीवासी दिल्ली में ही कर सकेंगे श्री बांकेबिहारी जी और श्री खाटूश्याम जी के दर्शन

नीति गोपेंद्र भट्ट

नई दिल्ली I दिल्लीवासी अब दिल्ली में ही श्री बांके बिहारी जी और श्री खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकेंगे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में श्री बांके बिहारी जी और श्री खाटू श्याम जी के लाखों अनुयायी हैं।

दिल्लीवासियों को यह सुविधा दिल्ली में राजस्थानियों की प्रमुख स्वयंसेवी संस्था श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान के चेयरमेन ओ पी बगला और श्री जयराम आश्रम हरिद्वार के महाराज ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की पहल पर नई दिल्ली के आश्रम चौक पर स्थित श्री जयराम आश्रम परिसर में आगामी आठ अगस्त से मिलनी शुरू हो जायेंगी। मंदिर की प्रतिमाएं जयपुर के सुविख्यात मूर्तिकारों द्वारा बनाई जा रही हैं।

आश्रम परिसर में स्थित विशाल हाल में श्री राम दरबार मंदिर के दोनों और श्री बांके बिहारी जी और श्री खाटू श्याम जी के मंदिरों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। श्री बांकेबिहारी जी प्रतिमा ओ पी बागला और खाटूश्याम जी की प्रतिमा ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा स्थापित की जा रहीं है।इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक परम्पराओं के अनुसार की जायेंगी।

श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान की मंगलवार रात को नई दिल्ली में हुई प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में चेयरमेन ओम प्रकाश बागला ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को मूर्त रूप देने के कार्य अग्रिम चरण में है I

उन्होंने बताया कि इन मंदिरों की स्थापना से देश की राजधानी नई दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लोगों को घर बैठे अपने आराध्य देवों के सहज सुलभ दर्शनों का लाभ मिल सकेगा I

From August 8, Delhiites will be able to have darshan of Shri Banke Bihari ji and Shri Khatushyam ji in Delhi itself

19 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव

बागला ने बताया कि संस्था इस बार 19 अगस्त को अपना जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य समारोह भी ठाकुर जी के सानिध्य में जयराम आश्रम में ही आयोजित करेगा।

21 अगस्त 22 को चक्रव्यूह नाटक का होगा मंचन- नितीश भारद्वाज सहित महाभारत सीरियल के कलाकार आयेंगे दिल्ली

संस्था के प्रधान पुष्पेन्द्र गोयल ने बैठक में बताया कि संस्था आगामी 21 अगस्त 22 को दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट सिविक सेंटर में ‘चक्रव्यूह’ नाटक का मंचन भी करायेगीं I अतुल्य कौशिक के निर्देशन में होने वाले ढाई घण्टे के इस विशेष शो में महाभारत सीरियल में श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले जाने माने कलाकार नितीश भारद्वाज मुख्य भूमिका निभायेंगे और इसमें महाभारत सीरियल के कलाकारों के भी शामिल होने की उम्मीद हैं I साथ ही मुंबई के कई जाने माने कलाकार इस नाटक में भाग लेने विशेष रूप से नई दिल्ली आएंगे I

निशुल्क हेल्थचेक केम्प

प्रधान पुष्पेंद्र गोयल ने संस्था के विभिन्न सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गत 22 मई को हरियाणा मैत्री परिषद् भवन में आयोजित निःशुल्क हेल्थ चेक केम्प की सफलता के उपरान्त आगामी फ़रवरी मार्च माह में एक और हेल्थ चेक केम्प लगाया जाएगा और वेदांता अस्पताल के डाक्टरों के परामर्श के अनुसार जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जाएगा I

संस्था एक आई केम्प भी लगायेंगी जिसमें चिकित्सकों द्वारा आँखों के तीन सौ ओपेरेशन किए जायेंगे।

बैठक में संस्था के भावी कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया I संस्था के महामत्री जय प्रकाश गोयल ने कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया और समाज सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम सुन्दर गुप्ता ने समाज सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी I

बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष ललित पोद्दार,मार्गदर्शक संजीव कुमार गर्ग,सतीश जिंदल,कोषाध्यक्ष प्रदीप बेरीवाल,मंत्री महेंद्र कुमार गुप्ता सहित प्रबंध कार्य कारिणी एवं महिला समिति के सदस्यगण मौजूद थे I