एफटीपी : भारत की पुरुष टीम ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड के खिलाफ दो पांच-पांच टेस्ट की सीरीज खेलगी

भारत अगली साइकिल में आगाज वेस्ट इंडीज दौरे से करेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 2023-27 तक के लिए पुरुष भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में दो पांच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसकी पुष्टि आईसीसी ने बुधवार को की। एफटीपी की घोषणा पूर्ण सदस्यों के आईसीसी को समर्थन, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सभी द्विपक्षीय सीरीज के क्रिकेट कार्यक्रमों की पुष्टिï जैसे संयुक्त प्रयासों का नतीजा है। सीरीज की तारीखों की घोषणा सदस्य देश आने वाले समय में करेंगे। भारत की टीम अगली साइकिल में आगाज अगले साल जुलाई में वेस्ट इंडीज दौरे से कर उसके खिलाफ दो टेस्ट, तीन वन डें और तीन टी-20 मैच खेल कर करेगा।

भारत 2019-21 आईसीसी वल्र्ड चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर उपविजेता रहा था। आईसीसी के 2023 से 2027 के एफटीपी के मुताबिक भारत को तीसरी और चौथी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल में मुश्किल ड्रॉ मिला है। तीसरी डब्ल्यूटीसी साइकिल में भारत अपने घर से बाहर दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से सीरीज खेलेगा। भारत की टीम डब्ल्यूटीसी के तहत की न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका का दौरा करेगी। अगली दो डब्ल्यूटीसी साइकिल में उसकी दो प्रतिद्वंद्वी मसलन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी दो प्रतिद्वंद्वी अपने घर में भारत के मुकाबले मजबूत ही रही हैं। भारत अपने घर में 2023-25 डब्ल्यूटीसी साइकिल में अपने घर में बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से खेलेगा और फिर 2025-27 डब्ल्यूटीसी साइकिल मे ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा।

2023-25 की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) साइकिल में पहली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावसकर सीरीज में भारत की टीम 2024-25 में गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इसके बाद 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए जनवरी-फरवरी 2027 में भारत के दौरे पर आएगी। भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में 2024 के शुरू में अपने घर में और फिर घर से बाहर 2025 में दो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

भारत के खिलाफ 2018 में अपने टेस्ट खेलने का आगाज करने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ एफटीपी साइकिल में भारत 2026 में एक टेस्ट और तीन वन डे मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगा। भारत की टीम वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के मैचों के अलावा अगले चार बरस में इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने को प्रतिबद्ध है।

भारत को आईपीएल के लिए विस्तारित यानी एक बड़ी विंडो मिली है। 2023 से 2027 तक हर साल अप्रैल और मई में बहुत कम अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट का कार्यक्रम है। आईपीएल अब इस दौरान अब हर साल अप्रैल और मई के बीच होगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतर्राष्टï्रीय कार्यक्रम के बीच अगस्त और जनवरी के लिए अपनी हंड्रेड और बीबीएल के लिए अपनी अलग विंडो बनाई है जिससे की छोटे फॉर्मेट में खेलने वाले उसके क्रिकेटर शिरकत कर सकें।

पूर्ण सदस्यों के बीच त्रिकोणीय सीरीज की वापसी फरवरी, 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के त्रिकोणीय वन डे सीरीज से होगी। इसके बाद जिम्बाब्वे की मेजबानी में जुलाई 2025 में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज होगी और इसमें जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शिरकत करेंगी। पाकिस्तान की टी अक्टूबर-नवंबर 2026 में वन डे सीरीज की मेजबानी करेगी, जिसमें उसके साथ इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमें शिरकत करेंगी।

वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सीरीज : भारत वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 -25 में बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज तथा अपने घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज खेलेगा। भारत को 2025-27 वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कार्यक्रम में मेहमान ऑस्ट्रेलिया,दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज से अपने घर में सीरीज खेलनी है। इसके तहत ही भारत की टीम अपने घर से इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से उसके घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी।

दुनिया भर में टी-20 लीग के तेजी से प्रसार के बावजूद आईसीसी के अगले चार बरस के नए पुरुष भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट कार्यक्रम में वृद्धि हुई है। आईसीसी द्वारा बुुधवार को जारी 2023-27 एफटीपी में 12 पूर्णकालिक सदस्य कुल 777 अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट मैच(173 टेस्ट, 281 वन डे, 323 टी-20) खेलेगी जबकि मौजूदा साइकिल में 694 अंतर्राष्टï्रीय मैच ही होंगे। 2023-27 एफटीपी में बांग्लादेश (150 मैच)की टीम सबसे ज्यादा द्विपक्षीय अंतर्राष्टï्रीय मैच खेलेगी और उसके बाद वेस्ट इंडीज (147), भारत(141), इंग्लैंड(139), ऑस्ट्रेलिया (135), न्यूजीलैंड(135), श्रीलंका(131), पाकिस्तान (130), अफगानिस्तान (123), आयरलैंड(111), दक्षिण अफ्रीका (110) और जिम्बाब्वे(109) का नंबर आता है।